एल्विश यादव के घर पर फायरिंग का ताजा अपडेट: प्रसिद्ध यूट्यूबर और बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव के निवास पर आज सुबह गोलीबारी की घटना हुई। अब यह स्पष्ट हो गया है कि इस हमले के पीछे कौन था और इसका कारण क्या था। भाऊ गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह हमला 'भाऊ गैंग' की ओर से किया गया था।
हमले की जिम्मेदारी किसने ली?
भाऊ गैंग के सदस्य नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया ने एल्विश यादव के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रेस नोट साझा करते हुए कहा कि 'आज जो गोली एल्विश यादव के घर चली है, वह हमने नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया ने चलवाई है।' इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने आज एल्विश यादव को अपना परिचय दिया है। गैंगस्टर ने आगे कहा कि एल्विश ने सट्टे का प्रचार करके कई परिवारों को बर्बाद किया है।
विदेश में बैठे गैंगस्टर भाऊ रिटोलिया और नीरज फरीदपुरिया ने एल्विस यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी ली#ElvishYadav pic.twitter.com/u7yZ2UcAKr
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) August 17, 2025
खबर अपडेट की जा रही है...
You may also like
BPH vs LNS Dream11 Prediction, The Hundred 2025: डेविड वॉर्नर को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
'वोटर अधिकार यात्रा' मतलब 'बेसलेस लोगों की ब्रेनलेस यात्रा' : मुख्तार अब्बास नकवी
राजद के अध्यक्ष लालू यादव पुराने अंदाज में दिखे, कहा- भाजपा को नहीं आने देना है
इटली में युद्धाभ्यास पूरा कर यूरोप की ओर बढ़ा भारतीय युद्धपोत आईएनएस तमाल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ से 314 लोगों की मौत, 156 घायल, बचाव अभियान जारी